Friday, Oct 18 2024 | Time 11:00 Hrs(IST)
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
  • रांची से नवीन जायसवाल चुनाव लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें BJP के संभावित प्रत्याशियों के नाम
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


झारखंड में 8 साल बाद होगी TET की परीक्षा, विज्ञापन जारी, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

झारखंड में 8 साल बाद होगी TET की परीक्षा, विज्ञापन जारी, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड में 8 सालों बाद TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) होगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार (19 जुलाई) को ही विज्ञापन जारी कर दिया है. जारी विज्ञापन के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई से 22 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. हालांकि इस परीक्षा के लिए केवल बी.एड और डी.एल.एड प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. इससे सुनिश्चित होता है कि इस परीक्षा में सिर्फ वैसे उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने आवश्यक योग्यताएं व प्रशिक्षण कर रखें हो जिससे कि शिक्षण पेशे में गुणवत्ता बनी रहें. बता दें, यह परीक्षी पहली से 5वीं और 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी. 

 

बता दें, इस परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा और दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्राप्तांक में 5 फीसदी छूट दी जाएगी. जबकि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को प्राप्तांक में 7 फीसदी की छूट दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि वे आवेदन फॉर्म भरते समय ध्यान दें और गलतियां न करें, क्योंकि बाद दोबारा संशोधन नहीं किया जाएगा. 

 

700 से 1300 रुपये तक होगा शुल्क

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपए से 1300 रुपए तक का शुल्क जमा करना होगा. इसमें सामान्य जाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रुपये, अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति और दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों को 700-700 रुपये और आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. प्राइमरी और अपर प्राइमरी के टेट के लिए आवेदन के दौरान सामान्य, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति और दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों को 800 और आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. 

 


 

OMR शीट पर ली जाएगी परीक्षा

बता दें, शिक्षक पात्रता (TET) की परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी. जिसमें सभी विषयों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे. यह परीक्षा ढाई घंटे तक संचालित की जाएगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. OMR शीट पर किसी तरह का छेड़छाड़, गलत सूचना भरने और ओएमआर का गलत इस्तेमाल करता है तो ऐसे स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी. परीक्षा के उपरांत OMR के आंसर शीट का पुनर्मूल्यांकन या उसकी दोबारा से जांच नहीं की जाएगी. 

 

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लाना होगा न्यूनतम 60 अंक 

परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 अंक लाना जरूरी होगा इसके साथ ही प्रत्येक पेपर में उन्हें 40 अंक लाना अनिवार्य होगा. वहीं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों को 30 अंक और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 50 अंक लाना होगा. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक 55 लाना अनिवार्य हैं.

 

इससे पहले 2013 और 2016 में हुई थी TET परीक्षा

इससे पहले साल 2013 और 2016 में TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) ली गई थी. जिसमें साल 2013 की परीक्षा में 68 हजार अभ्यर्थी और 2016 की परीक्षा में 53 हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. 2013 में सफल टेट अभ्यर्थी साल 2015-18 की नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षक बन चुके हैं, मगर 2016 के सफल अभ्यर्थी अब तक इस आधार पर शिक्षक नहीं बन पाए हैं वे वर्तमान में सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. 

अधिक खबरें
असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma पहुंचे रांची, NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में होंगे शामिल
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 10:21 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे. वो रांची एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए है. बता दें कि आज NDA की संयुक्त प्रेस वार्ता में हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे. NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. आज संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा इसकी घोषणा की जाएगी.

AJSU के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:36 AM

आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. उमाकांत रजक ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को इस्तीफा से संबंधित पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, उमाकांत रजक अब JMM में शामिल होंगे. वो चंदनकियारी से झामुमो के उम्मीदवार हो सकते है.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:23 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राची समेत 43 विधानसभा सीटों के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दो

तेनुघाट में नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी.

झारखंड चैंबर का शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.