न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लड़की को अगवा कर जबरन शादी करने के मामले तो कई बार सुने है लेकिन किडनैप करके किसी और से शादी करवाने की अजीबोगरीब कहानी पहली बार सुनी हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर और देखकर हर कोई चौंक जाएगा.
आइए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे से एक लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया हैं. पीड़ित लड़की के मुताबिक सबसे पहले उसे दर्शन करने के लिए मंदिर का बहाना देकर उसे गुजरात के नवसारी लाया गया. जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक रिश्तेदार के घर रखा गया. उसके बाद उसे जबरदस्ती एक लड़के से शादी करने की लिए मजबूर किया गया. इस घटना की शिकायत पीड़िता ने ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. जिसके बाद इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने पीड़िता लड़की की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी हैं.