अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम द्वारा 648वीं संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार रवि, सचिव हरेन्द्र रविदास, कोषाध्यक्ष धनंजय रविदास और उप कोषाध्यक्ष बैजू रविदास ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा और विशिष्ट अतिथि पेटरवार सीओ अशोक राम शामिल हुए. एसडीएम मुकेश मछुवा ने अपने संबोधन में कहा कि "मन चंगा तो कठौती में गंगा" संत रविदास का यह संदेश समाज के कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि संत रविदास किसी एक जाति या समुदाय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को संकल्प और संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर जोर दिया.
सीओ अशोक राम ने कहा कि संत रविदास का संदेश हर समय प्रासंगिक रहा है और संविधान ने सभी जातियों और समाज को समान अधिकार दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी खुशी के लिए दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए. जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, मदन रविदास, गंदौरी राम और बद्री पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही, जिप सदस्य प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, पूर्व थाना प्रभारी यमुना चौधरी, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, प्रो. महावीर यादव और दांतु पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर नायक भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन प्रो. धनंजय रविदास ने किया, जबकि कृष्णा रविदास, रामानंद, प्यारेलाल, गणपत, गजाधर, उमेश और अमरजीत ने इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया.