न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: अररिया नगर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ी गांव में मकई के खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतिका युवती का नाम रेहाना बताया जा रहा है, जो गुरुवार को दिन के 2 से गायब थी. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया जिसके बाद देर रात को मकई के खेत में युवती का शव बरामद हुआ.
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि गला मरोड़ कर युवती की हत्या कर दी गई है. वही इस मामले में अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम और एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.