Tuesday, Mar 4 2025 | Time 00:59 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड़ सरकार द्वारा पेश की गई बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल है और कुछ नहीं: दीपक प्रकाश

यह बजट अबुआ बजट नहीं बल्कि बबुआ बजट है
झारखंड़ सरकार द्वारा पेश की गई बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल है और कुछ नहीं: दीपक प्रकाश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड़ सरकार के द्वारा पेश की गई 2025-26 के बजट को सिर्फ आकार में बड़ा और आंकड़ों का खेल बताया है. इस बजट से राज्य की जनता को कुछ लाभ नहीं होने वाला है. झारखंड़ सरकार 2029 तक 10 ट्रिलियन का अर्थव्यवस्था का लक्ष्य  रखा है लेकिन उसकी तैयारी का कोई रोडमैप नजर नहीं आया इस बजट में. पिछले बजट की तुलना में पूंजीगत व्यय में मात्र 7 हज़ार करोड़ की वृद्धि की गई है जो ऊंट के मुंह मे जीरा के समान है.
        
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में युवाओं को कैसे रोजगार उपलब्ध कराएगी यह सरकार इसका कोई विज़न नहीं है. यहां कैसे उद्योग लगेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली इस बजट में. सरकार ने स्वास्थ्य बजट में इस बार मात्र  1 प्रतिशत की वृद्धि की है इससे साफ झलकता है कि सरकार के विकास की योजना में स्वास्थ्य का कितना मायने रखता है. इस सरकार की पिछले बजट के वादों का यदि हम अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि उनका एक भी वादा धरातल पर नहीं उतरा है. अतः यह सरकार घोषणावीर सरकार है, सिर्फ और सिर्फ राज्य की जनता को ठगने और बरगलाने का काम करती है. अतः कुल मिलाकर कहे तो यह बजट अबुआ बजट नही बल्कि बबुआ बजट जरूर है.
 
 
अधिक खबरें
महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर DGP अनुराग गुप्ता 6 मार्च को करेंगे समीक्षा बैठक, रेंज DIG और जोनल IG को दिए निर्देश
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 8:31 PM

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता बच्चों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की अब समीक्षा करेंगे. इसे लेकर वह बैठक करने वाले है. यह बैठक 6 मार्च को होगी. इस बैठक में रेंज DIG, जोनल IG, SSP और जिले के SP शामिल होंगे. इसके अलावा यह समीक्षा की जाएगी कि BNS की 61 धाराओं के तहत अब तक थाना स्तर में महिलाओं और बच्चों के मामलों में क्या कार्रवाई की गई है. ऐसे में अगर कोई अधिकारी मामले में लापरवाही कर रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को लेकर कदम उठाना है और जो भी मामले लंबित है उनपर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है.

युवाओं-किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं: अमित मंडल
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 8:13 PM

आज भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदेश कार्यालय में झारखंड बजट भाषण को सुना गया. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी शर्मा ने की. बाद में प्रेसवार्ता कर प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अमित मंडल ने बजट पर राज्य सरकार को घेरा. अमित मंडल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को सीएजी द्वारा उठाये मामले में 19132 हज़ार करोड़ का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1.36 लाख करोड़ का राज्य सरकार रोना बंद करे. सच्चाई ये भी है कि झारखण्ड कोयला प्रोडक्शन में तीसरे स्थान पर है, बावजूद केंद्र द्वारा झारखण्ड को मिलने वाला राजस्व सर्वाधिक 22% है.

खोखला और घिसा-पिटा बजट, दूरदर्शिता का अभाव: बाबूलाल मरांडी
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:34 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट देखने में बड़ा है लेकिन प्राण विहीन है, ताकत विहीन है. उन्होंने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का घोर अभाव है. इससे न राज्य की बेरोजगारी दूर होने वाली है न गरीबी दूर होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनावी घोषणाओं को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई. यह जनादेश को अपमानित करने वाला बजट है.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन पोर्टल लॉन्च, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया शुभारंभ
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:20 PM

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. जिलादण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने पोर्टल का शुभारंभ किया. पोर्टल पर 04 से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नियमों का अनुपालन नहीं करनेवाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. बता दें कि आरटीई के तहत नामांकन के लिए रांची जिला के 121 स्कूल पंजीकृत हैं. ऑनलाइन आवेदन www.rteranchi.in पर किया जा सकेगा.

प्रथम JPSC नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी सुदर्शन मुर्मू और स्मृता कुमारी को नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:07 PM

प्रथम जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी सुदर्शन मुर्मू और स्मृता कुमारी को राहत नहीं मिली है. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. मामले में रांची के ADM राजेश्वर नाथ अलोक और AC राम नारायण सिंह समेत 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. मामले में अब तक 13 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट खारिज कर चुकी है. सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर आरोपियों को समन किया गया है. समन होने के बाद से आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.