झारखंड » रांचीPosted at: मई 21, 2024 खूंटी से बुंडू जा रही बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी से बुंडू जा रही बस पलट जाने से दर्जनों यात्री घायल हो गए. घटना अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी मनजीत ढाबा के पास की है. बताया जा रहा है कि खूंटी से जमशेदपुर जा रही मोहन बस पुल से नीचे गिर गई, जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गए. घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कुछ घायलों को तमाड़ और कुछ को अड़की अस्पताल भेजा गया है. मौके पर मौजूद एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस वाहन से भी घायलों को अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि एक बच्ची अचानक दौड़ गई थी. जिसे बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे चली गई और पलट गई. बच्ची गंभीर रुप से घायल है. वहीं बस में सवार सभी यात्रियों को हल्की चोट लगी है.