झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 03, 2025 बुढ़मू थाना के पास लगी स्ट्रीट लाइट काफी समय से है खराब, लोगों को हो रही परेशानी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू थाना के पास लगाया गया स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब है और इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं हैं. पूर्व विधायक जेसी राम की पहल पर विद्युत विभाग द्वारा करीब आठ वर्ष पूर्व बुढ़मू थाना के पास स्ट्रीट लाइट लगाया गया और विधायक जेसी राम ने उद्घाटन किया था. उक्त स्ट्रीट लाईट को लेकर लगातार लोगों के बीच यह लाईट चर्चा का विषय बना रहता है. मामले पर शुक्रवार 7 बजे ग्रामीणों ने कहा यह लाईट बन जाने से थाना द्वार एवं थाना चौक रौशन होगा .साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू और वन विभाग का कार्यालय के मुख्य विंदू पर यह स्ट्रीट लाईट होकर भी कोई काम का नहीं है. यह अगर बन जाये तो लोगों को रौशनी की सुविधा होगी.