झारखंडPosted at: दिसम्बर 23, 2024 खूंटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अभियान, कई एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया गया विनष्ट
न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: मुरहू थाना अंतर्गत चारिद गांव में खूंटी एसपी अमन कुमार की उपस्थिति में थाना प्रभारी, मुरहू द्वारा कई एकड़ में लगे अफीम की खेती को ट्रेक्टर और फ़ोर्स द्वारा विनष्ट किया गया. अवैध अफीम के खिलाफ अभियान चलाकर मुरहू थाना अंतर्गत चारिद में लगभग 12 एकड़, खूंटी थाना अंतर्गत टकरा और हातुदामी में 05 एकड़, अड़की थाना अंतगर्त बड़ीनिजकेल में 10 एकड़, मारंगहादा थाना अंतर्गत सेतागारा और सारजोमा में 06 एकड़ एवं साइको थाना अंतर्गत ग्राम जिलिंग केला में करीब 3.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम कि खेती को विनष्ट किया गया.