भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर स्थित नावाटांड़ गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार (संख्या JH 24 J 2530) धनबाद की ओर से गिरिडीह आ रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे कार पेड़ से जा टकराई. हालांकि इस हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और ताराटांड़ पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.