न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीबीआई की टीम पर बोकारो में हमला हुआ है.साथ ही CBI के अधिकारियों के साथ मारपीट भी की गई. जानकारी के अनुसार बुधवार को सीबीआई धनबाद की एंटी करप्शन की टीम धनराज चौधरी नाम के रिकवरी एजेंट को पकड़ने के लिए हरला थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी पहुंची थी. जहां सीबीआई टीम के साथ मारपीट की गई.
बता दें कि, धनराज चौधरी नाम का रिकवरी एजेंटट्रैक्टर मालिक से ट्रैक्टर देने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था. जबकि, पीड़ित द्वारा ग्रामीण बैंक से ट्रैक्टर खरीदा गया था और पैसे जमा करने के बाद ट्रैक्टर रिलीज किया था.CBI की टीम धनराज को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे और सीबीआई के अफसरों के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की शिकायत हरला थाना में दर्ज की गई है.