न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के पद पर बने रहने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अनुराग गुप्ता को 30 अप्रैल के बाद डीजीपी के पद पर बनाए रखने के फैसले को गलत करार दिया है. केंद्र सरकार द्वारा 30 अप्रैल के बाद DGP अनुराग गुप्ता को सेवानिवृति देने का आदेश जारी किया है. बता दें कि फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश यात्रा पर हैं और अब उनके वापस लौटने की प्रतीक्षा की जा रही है. सीएम के लौटते ही इस मुद्दे पर तत्काल फैसला लिया जा सकता है. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं जो फिलहाल झारखंड के DGP के रूप में सेवा दे रहे हैं.

विधायक सरयू राय ने झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता के सेवा विस्तार देने के मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने #DGP अनुराग गुप्ता को DGP बनाकर सेवा विस्तार देने के झारखंड सरकार के निर्णय को ग़लत करार दिया है और पत्र भेजकर सरकार से कहा है कि 30 अप्रैल 2025 को DGP की सेवा समाप्त हो जाएगी. अधिकारियों ने यह पत्र विदेश यात्रा पर गए Hemant Soren को भेज दिया है.