न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चीन ने एक बार फिर 10,000 का एक स्मार्टफोन लाँच किया है. जिसकी कीमत दस हजार रुपए से भी कम बताई जा रही है. फीचर की बात करें तो 50MP के प्राईमरी कैमरा के साथ-साथ फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है. वीवो कंपनी की लेटेस्ट फोन वाई सीरीज का हिस्सा बताया जा कहा है. कंपनी ने इस फोन को दस हजार से भी कम के कीमत में लाँच कर दिया है. भारत में Vivo Y18 लाँच किया गया है, जो हाल में लाँच हुए Vivo Y18e से बेहतर वर्जन बताया जा रहा है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
कितनी है कीमत?
इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लाँच किया गया है, जिसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का है औऱ इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है. वहीं 4GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है. इसे आप Vivo eStore से ले सकते हैं.