Monday, Dec 23 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या इंसानों के लिए भी होगी वाशिंग मशीन? जापानी कंपनी लेकर आ रही है ये अजीबोगरीब डिवाइस

क्या इंसानों के लिए भी होगी वाशिंग मशीन? जापानी कंपनी लेकर आ रही है ये अजीबोगरीब डिवाइस

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अगर आप सोच रहे है कि वाशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के लिए होती है, तो एक जापानी कंपनी आपकी सोच को चैलेंज कर रही हैं. जापान की कंपनी Science Co. एक ऐसी वाशिंग मशीन तैयार कर रही है, जिसे इंसानों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. जी हां, ये एक ह्यूमन वाशिंग मशीन होगी, जो इंसान को सिर्फ 15 मिनट में धोकर सुखा देगी. 

 

कैसे काम करेगी ये वाशिंग मशीन?

यह डिवाइस न केवल शरीर को साफ करेगी, बल्कि इसमें लगे सेंसर इंसान के तनाव और थकान का पता भी लगाएंगे. मशीन इंसान की पीठ पर सेंसर से डेटा कलेक्ट करती है और फिर उसे आउटपुट जनरेट करके शरीर और दिमाग को रिलैक्स कर देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मशीन शरीर के लिए एक तरह का हेल्थकेयर ट्रीटमेंट भी साबित हो सकती हैं. 

 

क्या है इस तकनीक की खासियत?

इस तकनीक को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह ओसका कंसाई एक्सपो में अगले साल अप्रैल में पेश किया जा सकता हैं. ये मशीन इंसान को गर्म पानी और अल्ट्रासोनिक वेव्स के जरिए धुल और सुखा सकती हैं. 

 

इतिहास में पहली बार ह्यूमन वाशिंग मशीन

ह्यूमन वाशिंग मशीन का आइडिया कोई नया नहीं हैं. इसे पहली बार 1970 में ओसका एक्सपो में Sanyo Electric कंपनी ने पेश किया था, जो अब Panasonic का हिस्सा हैं. हालांकि उस समय इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था. अब Science Co. ने इसे एक नए रूप में पेश करने की योजना बनाई हैं. 

 

क्या ये डिवाइस मार्केट में आएगी?

हालांकि यह डिवाइस अभी भी विकास के दौर में है लेकिन इसके फ्यूचरिस्टिक फीचर्स इसे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं. क्या यह भविष्य में हमें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मददगार साबित होगी? ये सवाल समय के साथ साफ हो जाएगा. 

 


 
अधिक खबरें
सर्दियों में जरूर खाएं ये चीजें, कोसों दूर रहेंगी सर्दी-जुकाम
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 10:05 PM

सर्दियों में अक्सर लोग खांसी और जुकाम के शिकार हो जाते है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह कई सारे जुगाड़ लगते है कि इससे वह ठीक हो जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों में दही खाने से आप इस तकलीफ से मुक्त हो सकते है. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको सर्दियों में दही खाने के फायदे के बारे में बताते है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भारतीय रेल ने इन Trains को किया Cancel, देखें पूरी लिस्ट
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 6:55 AM

हमारे देश में ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफ़र करते है. भारतीय रेल 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेन चालती है. इसमें डेली तक़रीबन 2.5 करोड़ यात्री सफ़र करते है. सर्दियों में अक्सर रेलवे के संचालन पर असर पड़ता है. सर्दियों के मौसम में कोहरा होने के कारण ट्रेनों का संचालन कर पाना काफी कठिन हो जाता है. इस कारण से कई रूटों की ट्रेनों को रेलवे कैंसिल कर देती है. अबकी बार भी रेलवे ने सर्दियों में काफी ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को डायरेक्ट भी किया गया है. अगर आप ट्रेन रूट से कहीं जाने का सोच रहे है तप इन ट्रेनों के बारे में जान ले. आइए आपको इन ट्रेनों के बारे में बताते है.

ये 3 राशियों के लोगों की सुधरने वाली है स्थिति, 2025 की होगी लाजवाब शरुआत, शनि जल्द बदलने वाला है अपनी चाल
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 9:22 PM

नया साल यानी वर्ष 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है. ऐसे में कई सारे योग बनने वाले है. नए साल के शुरुआत से ठीक पहले शनि के नक्षत्र में परिवर्तन होने वाले है. आपको बता दे कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन 27 दिसंबर से होने वाला है. शनि इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेगा. ऐसे में इसके परिवर्तन से तीन राशियों के लोगों का काफी लाभ मिलेगा. आइए आपको बताते है कि वह तीन राशियों वाले लोग कौन से है.

Job Interview Tips: इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, होते-होते रह जाएगा Selection
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:46 PM

आज के जमाने में कई लोग नौकरी की तलाश में रहते है. पढ़ लिख लेने के बाद कई लोग नौकरी की खोज में लग जाते है. कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है वहीं कुछ लोग नौकरी के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाते है. यह बात तो सच है कि आपको आपके क्वालिफिकेशन की वजह से नौकरी मिलती है. लेकिन यह बात भी गलत नाह है कि अगर आप इंटरव्यू सही से देते है तो आपकी नौकरी और भी सुरक्षित हो जाती है. लेकिन अक्सर कई उम्मेदवार नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में कई गलतियां कर देते है. इस कारण से उनकी सेलेक्शन नहीं हो पाती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको किन गलतियों से डोर रहना है.

अश्लील कॉन्टेंट सर्व करने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को भारत सरकार ने किया बैन, कहीं आपकी पसंदीदा भी तो नहीं लिस्ट में, देखें पूरी सूची
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 7:50 PM

आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक OTT प्लात्फोर्म पर वेब सीरीज, सीरीज, मूवीज और बाकी कई सारे चीजें देखते है. काफी लोग बड़े परदे पर मोविएद देखने से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखना पसंद करते है. मानों की OTT प्लेटफॉर्म का लत हर उम्र के लोगों को लगा हुआ है. ऐसे में कई ऐसे OTT ऐप ऐसे है जो अश्लील कंटेंट दिखाते है.