न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूरे होने पर आज सांसद कार्यालय में संविधान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि संविधान हमें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की स्वतंत्रता देता है. संविधान हमें लोकतांत्रिक आदर्श नागरिक अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता करने का काम करता है, परंतु आज कुछ राजनीतिक पार्टियों हाथ में डायरी लेकर चमकाते हैं जो ठीक नहीं है. हम आज संविधान के बदौलत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. कथित, कुछ पार्टियां, संविधान की दुहाई देने वाले आज संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अपने वोट बैंक के खातिर अपने हिसाब से संविधान को बदला, जिसका जीता-जागता उदाहरण देश में लगाए आपातकाल है, आज वह संविधान की दुहाई दे रहे हैं.
आज भारत इस संविधान के ग्रंथ के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है संविधान हमें हमारे अधिकार और कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाए रखने और सभी नागरिकों के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है. हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है. बैजनाथ मिश्र ने कहा कि हमारा संविधान संवैधानिक मूल्यों और कर्तव्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करता है. भारत की प्रगति, प्रगतिशीलता और समावेशी समाज बनाने की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है. राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और विविधता में एकता के विचार को मजबूत करता है. रांची के विधायक सीपी सिंह ने आए सभी लोगों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कांके के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, मांडर के भाजपा के प्रत्याशी रहे सनी टोपो, महानगर के महामंत्री बलराम सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.