न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धुर्वा में स्थित प्रभु जगन्नाथ के ऐतिहासिक मंदिर परिसर के समग्र विकास का रास्ता साफ हो गया है. रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ के प्रयास से 450 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर का समग्र विकास सीएसआर से होना है. इसे कार्य 2 करोड़ 9 लख रुपए की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है. रांची जिला प्रशासन के किए सीसीएल ने एमओयू भी कर किया है. बहुत जल्द यह कार्य शुरू हो जाएगा. विदित हो कि अगस्त 2024 में संजय सेठ ने सीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर जगन्नाथ मंदिर की आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता से अवगत कराया था.
रक्षा राज्य मंत्री ने अपने पत्र में कहा था कि नागवंशी राजाओं के द्वारा स्थापित यह मंदिर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है. वर्तमान समय में इस परिसर के समग्र विकास की आवश्यकता है ताकि राष्ट्रीय पटल पर इस परिसर को नई पहचान मिल सके. इसी के आलोक में सीसीएल ने जिला प्रशासन से संपर्क किया और परिसर के समग्र विकास को स्वीकृति दी. जगन्नाथ मंदिर परिसर के समग्र विकास की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष है. लोग रक्षा राज्य मंत्री की इस पहल के लिए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.
इस बाबत संजय सेठ ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा से ही यह काम संभव हुआ है. रांची की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है, उसे विश्वास को और मजबूत बनाने के लिए मैं हर कार्य कर रहा हूं. जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए मेरा हर कार्य समर्पित है. जगन्नाथ मंदिर सिर्फ हमारी आध्यात्मिकता का केंद्र नहीं है बल्कि यह झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर में से एक है. इस मंदिर परिसर का समग्र विकास, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने वाला होगा.
जगन्नाथ मंदिर में होंगे यह कार्य :
मंदिर के समग्र विकास की दिशा में बाउंड्री वाल, पार्क निर्माण, वॉटर फाउंटेन, बच्चों के लिए खेलने की सुविधा, शौचालय, बागवानी, कियोस्क, गजीबो, पर्याप्त लाइटिंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित कई कार्य किए जाएंगे.