नीरज कुमार साहू/न्यूज़ 11 भारत
गुमला /डेस्क: बसिया प्रखंड में प्राकृतिक का पर्व और झारखंड के प्रमुख त्योहारों मे एक करमा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. यह पूजा बहने भाई की लंबी उम्र,सलामती, आरोग्यता और प्रकृति उपासनाके लिए करती है, इस पर्व को लेकर खासकर युवतियों में काफी उत्साह देखा गया. वे शनिवार को अहले सुबह से लेकर देर शाम तक अपने भाइयों के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों के लिए करम की डाली का विधिवत पूजा-अर्चना की, और सुख-शांति, समृद्धि व लंबी उम्र की कामना के लिए मनोकामनाएं मांगी.
करम पूजा का महत्व
करम पूजा झारखंड एवं उसके अगल-बगल राज्य बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं. विशेषकर झारखंडियों का यह मुख्य त्यौहार है इस पूजा मे करम पेड़ की डाली को विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित कर किया जाता है. यह पूजा बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र और आरोग्य के लिए रखती है. साथ यह एक प्राकृतिक पूजा भी है.
यह भी पढ़े:पितृ पक्ष में पितरों के लिए करें ये विशेष कार्य, मिलेगा उनका आशीर्वाद