प्रिंस यादव/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के हीं एक युवक सुमित कुमार झा ने शादी के नाम पर कई महीना तक युवती के साथ उसका यौन शोषण किया. पीडिता ने बलबड्डा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है. आरोप ये भी है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है. युवती ने थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, 19 वर्षीय युवती बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है बताया जाता है कि अपने ही गांव में मनीष कुमार झा एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया फिर धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. इस बीच युवक ने युवती से वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बना लिए जब हम शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करते थे तो लड़का बार-बार कहता था कि हम तुमसे शादी कर लेंगे.
जब लड़की ने शादी करने पर प्रेशर बनाया तो लड़का शादी करने से इनकार करने लगा इसके बाद युवती ने अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने कहा एक यौन शोषण का मामला आया था. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगा रही है. यौन शोषण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है.