क्राइमPosted at: जून 29, 2024 DP ज्वेलर्स में लूटपाट मामलाः लापरवाही के आरोप में जगन्नाथपुर थाना के 2 सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी, की अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते दिन राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुए लूटपाट मामले में लापरवाही के आरोप में दो सब इस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मयों को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें, 28 जून को दिनदहाड़े अपराधियों ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स शॉप में दुकान के संचालक को बंधक बनाकर लूटपाट की थी.
जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबितः घटना के बाद अपराधियों ने करोड़ों रुपए के ज्वेलर्स लूटे और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुजेट खंगालने का काम कर रही है और अपराधियों के धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है. हालांकि इस बीच मामले में रांची एसएसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और शैलेंद्र सिंह समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
विरोध में ज्वेलर्स दुकानदारों ने दुकान बंद रखने का किया ऐलानः ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटकांड के विरोध में ज्वेलर्स व्यवसायी काला बिल्ला लगाकर राजधानी की सड़कों पर उतर गए है. वे 24 घंटे के भीतर लूटपाट करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. बता दें, लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधी अब भी पुलिस के गिरफ्तारी से बाहर हैं. घटना के बाद स्वर्ण व्यवसयी संघ ने डीपी ज्वैलर्स में लूटकांड के विरोध में शनिवार यानी कि आज अपनी सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया था.
बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे के आस-पास बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स से एक करोड़ 40 लाख रुपए की जेवरात की लूट और संचालक को गोली मारी गई थी. हेलमेट पहने हुए अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक दुकान में लूट-पाट की.
इस क्रम विरोध करने पर उन्होंने दुकान के संचालक रामनाथ वर्मा के बेटे ओम वर्मा पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी. गोली चलने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान से निकल कर फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.