न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के जालौन से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जालौन के सिरसाकलार थाने के टिकरी गांव का रहने वाला कुंवर सिंह शहर से बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर पर पहती थी. जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों से पत्नी ने पति को फोन करना बंद कर दिया था. ऐसे में पति को शक हुआ और उसने पता लगाने की कोशिश की. मालूम चल कि उसकी पत्नी और पड़ोसी गांव के छविनाथ के बीच प्रेम संबंध बन गया है. दोनों लोग काफी समय से छिप छिपकर एक दूसरे से मिलते थे. कुँवर ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने कि योजना बनाई. बीती रात (गुरुवार) को वह अचानक दिल्ली से अपने घर लौट आया.
प्रेमी के साथ पत्नी को देख भड़का
जैसे ही कुंवर घर में घुसा तो देखा कि उसकी पत्नी अपने छविनाथ के साथ बिस्तर पर लेटी है. ये देखते ही गुस्से से तिलमिलाए कुंवर ने कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर हमला कर दिया. वह कुल्हाड़ी से दोनों पर तब तक हमला करता रहा जब कि दोनों कि जान नहीं चली गई. पूरा बिस्तर और कमरा खून से सन गया. हत्या करने के बाद कुंवर सिंह ने घटनास्थल से ही पुलिस को फोन किया और खुद को सरेंडर कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.