झारखंडPosted at: मार्च 12, 2025 मौत के चार दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, विवाहित महिला के शव के साथ धुर्वा थाना पहुंचे लोग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौत के चार दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाने को लेकर परिजन शव के साथ रांची के धुर्वा थाना पहुंचे. बता दें कि दिल्ली में विवाहित महिला के मौत के मामले में सोनिया देवी के शव के साथ लोग धुर्वा थाना पहुंचे हैं. एयरफोर्स में काम करने वाले नितेश कुमार के साथ सोनिया देवी को शादी हुई थी.
पति नितेश कुमार पर महिला के हत्या का आरोप है. मृतक महिला सोनिया देवी के ससुरार फरार हैं. इसको लेकार दिल्ली में मामला दर्ज कराया गया है. दिल्ली में संदेहास्पद मौत होने के बाद मामले में कारवाई करने के लिए धुर्वा थाना शव के साथ परिजन पहुंचे थे. मृतक महिला का ससुराल धुर्वा इलाके में है. वहीं मृतक महिला का माइका गुमला में है.