देश-विदेशPosted at: जुलाई 22, 2024 कुत्ते के भौंकने की आवाज से था परेशान, दोस्तों को बुला कर मालिक की पीट-पीट कर ले ली जान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जबलपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक मामूली विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी है. बता दें कि विवाद सिर्फ कुत्ता घुमाने का था. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि आरोपी ने अपने साथी को बुला कर कुत्ता घुमाने वाले पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना मध्य प्रदेश की जबल पुर की है जहां कुत्ता घुमाने को लेकर मना करने पर चार लोगों ने मालिक की पीट कर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंच तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार जलगांव में रहने वाले रामभरन भूमिया अपने घर पर थे. इसी टाइम घर के बाहर एक कुत्ता जोर से भौंकने लगा. बाहर निकल कर देखा तो राजकुमार यादव व सचिन यादव दो लोग कुत्ते घुमा रहे थे. इस बीच रामभरण ने कुत्ते को थोड़ा दूर ले जाने को कहा. इतनी सी बात पर रामभरन से उनकी कहासुनी हो गई इसके बाद आरोपी अपने दो भाई को बुला कर रामभरन के उपर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें रामभरन के बुरी तरह से घायल हो गया. परजिनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया पर इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शिकायत के आधार पर तीन आरोपी को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने फिलहाल राजकुमार यादव, सुधा यादव औऱ सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना में रामभरन का भतीजा भी बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे भी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और दो आरोपियों की तलाश जारी है.