साहब ने बना रखा है आलिशान घर, जिसमें स्वीमिंग पूल, थियेटर सहित तमाम आधुनिक सुख-सुविधाओं का है पूरा इंतजाम
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बाहर के लोग झारखंड में करप्शन की मिसाल देते हैं. दे भी क्यूं ना, जिनपर भ्रष्टाचार रोकने का दायित्व है वही अगर भ्रष्टाचारी बन जाएं तो लोग तो भ्रष्टाचार की कसमें खाएंगें हीं. आज हम चर्चा करेंगें ऐसे हीं भ्रष्टाचार के कहानी की.
आलीशान घर में मौजूद हैं तमाम आधुनिक सुविधाएं
झारखंड में एक चर्चित इंस्पेक्टर है, नाम है रणधीर सिंह. रांची में कई थानों में पोस्टेड होने के बाद भी ये जनाब तकरीबन पिछले 6 सालों से धनबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर बन घूमते रहे हैं. आखिर में ये पहुंचे हैं धनबाद जिले के कतरास थाना. जनाब ने तत्कालीन अपने सिनियर अधिकारियों से मिलकर कोयले का काला खेल खेल-खेल कर खरबपति बन गए. चर्चा में ये भी है कि रणधीर सिंह कतरास में अवैध उत्खनन कर 15 लाख कमाते थे. साहब ने एक आलीशान घर भी बना रखा है. जिसमें ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, लग्जरी गाडियां, वाटर फिल्टर जो एक बार में एक लाख लीटर पानी फिल्टर करता है , थियेटर सहित तमाम आधुनिक सुख-सुविधाओं का पूरा इंतजाम है.
रणधीर सिंह के घर के कागजात देखने के लिए यहां क्लिक करें- click here
न्यूज11 भारत के पास मौजूद है कोयलाचोरों की कहानी
कुछ कोयलाचोरों ने कहानी अपनी जुबानी न्यूज11 भारत को बताया. जो न्यूज11 भारत के पास मौजूद है. उन्होनें अभी रांची में बैठे एक आला अधिकारी से मिलकर अपना तबादला लातेहार करवाया. जानते हैं क्यूं ताकि फिर कर सकें कोयला का काला धंधा. इनकी भ्रष्टाचार की बानगी जरा देखलें फिर खुद हीं समझ जाएंगें सारे तथ्यों को.