झारखंडPosted at: अक्तूबर 11, 2024 कुकडु के नए पदस्थापित BDO ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के नए बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कुकडु प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इसी दौरान वे तिरुलडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा में पहुची एवं अवलोकन कर कमिटी मेम्बर्स से बातचीत की. उन्होंने कुकडु प्रखंड के पत्रकारों से परिचय भी प्राप्त की एवम शांतिपूर्ण ढंग से भाई चारे के साथ पूजा मनाने का अपील किया.