Friday, Nov 1 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
  • दो फरवरी तक रद्द हुई माता वैष्णो देवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस
  • दिवाली की रात आखिर क्यों लगाते है दीये से बना काजल? जानें इस परंपरा के पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
झारखंड


बहरागोड़ा में कुम्हार परिवार ने पकड़ ली है गति,चाईनीज दियों के मार्केट पकड़ लेने से कुम्हार परिवार में मायूसी

बहरागोड़ा में कुम्हार परिवार ने पकड़ ली है गति,चाईनीज दियों के मार्केट पकड़ लेने से कुम्हार परिवार में मायूसी

गौरव पाल/न्यूज 11



जमशेदपुर/डेस्क:
दीपावली पर धन लक्ष्मी को पसंद करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने को वाले कुम्हार परिवार ने गति पकड़ ली है.इन दिनों बहरागोड़ा अंतर्गत सांडरा पंचायत के संडारा गांव में कुम्हार बस्ती पर रहने वाले कुम्हार परिवार मिट्टी का सामान तैयार करने के लिए व्यस्त है. प्लास्टिक व चाइनीज की चीज बंद होने के कारण मिट्टी से बनाया हुआ सामान अच्छी बिक्री होने का उम्मीद है.संडारा गॉव निवासी निर्मल बेरा,बिमल बेरा व रंभा बेरा आदि के घर में मिट्टी के दीपक ,मटकी आदि सामान बनाने के लिए माता-पिता के साथ उनके बच्चे भी हाथ बंटा रहे हैं. कोई मिट्टी गुथने में लगा है तो कोई बनाने वाले चाक पर मिट्टी के बर्तनों को आकार दे रहे हैं. घर के महिलाओं को आग जलाने व पके हुए बर्तनों को व्यवस्थित रखने का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ ही महिलाओं ने आग जलाने वह पके हुए बर्तनों को सजाने के लिए जुटी है. दीपावली पर्व पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के निर्मित दीपक जलाए जाते हैं. मिट्टी के छोटी मटकीयों में धान की बाली भरकर उनकी पूजा होती है.



बहरागोड़ा के कुम्हार परिवार ने न्यूज 11 से बात करते हुए कहा हमारे दादा परदादा से चलते आ रहे एस व्यवसाय को हम लोग भी संभाल रहे हैं.मिट्टी से बने आइटम से लोगों का रुझान कम हो गया है. जिस हिसाब से इसे बनाने में मेहनत और पैसा लगता है उसके सापेक्ष हमें बहुत कम लाभ मिल पाता है.यही कारण है कि हम लोग दीपावली व गर्मियों में ही इस धंधे करते हैं. बाकी दिनों में अन्य काम करके अपना पेट पालते हैं. हमारा अपना जमीन भी नहीं है, महाजनों से जमीन ऋण लेकर खेती करते हैं.

धंधे में लाभ कम होने के कारण मोहल्ले के कई लोग इस धंधा को छोड़ चुके हैं. हम चार पुरुषों से पुश्तैनी काम करते आ रहे हैं. लेकिन अब कोई खास फायदा नहीं होता है. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक झालरों की चमक के बीच मिट्टी के दीपक की रोशनी धीमी पड़ जाती है.



मांग बढ़ने से काम में आई तेजी:-

इस बार 150 रुपए से लेकर 175 तक प्रति दर्जनों दीया के बिकने की उम्मीद है. जबकि पिछले वर्ष के मूल्य की तुलना बड़े दीपक व अन्य मिट्टी के बर्तनों में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मिट्टी के सभी बर्तनों, खिलौनों आदि के दाम इस दीपावली में बढ़े हुए मूल्य पर ही दिखेंगी.



चाईनीज दियों ने मार्केट पर डाला असर:-

समय के साथ-साथ दीयों की खरीदारी भी कम होने लगी है, ऐसा बाजार में दिया बेचने वाले कुम्हारों ने बताया. लोग आर्टिफिशियल दीये खरीद रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मिट्टी के दीयों की मांग कम हो जाएगी और हमारी जीविका भी प्रभावित होगी. जबकि मिट्टी के दीये कहीं सस्ते होते हैं.लोगों से अपील की है कि मिट्टी के दीये खरीदें ताकि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचा सकें.

अधिक खबरें
रांची में दिवाली को लेकर  प्रशासन भी तैयार,पटाखों से कहीं अनहोनी या आग लगने पर करें इन नंबरों पर कॉल
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:33 PM

दिवाली को लेकर रांची में प्रशाशन तैयार है. दिवाली के दौरान अगर पटाखों से कहीं अनहोनी हो जाये या आग लग जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

झारखंड के मुख्य सचिव का पद दोपहर 2 बजे के बाद से है खाली, सेवानिवृत्त हो चुके है  एल. खियांग्ते
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:09 PM

भारत सरकार कार्मिक विभाग के नियम FR 56(a) के अनुसार दोपहर बाद अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाता है. दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड के मुख्य सचिव का पद खाली है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार ने अभी तक कोई भी प्रस्ताव मुख्य सचिव के नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को नहीं भेजा है .इस बात की चर्चा है की ये एक षड्यंत्र तहत किया जा रहा है. एल. खियांग्ते बैक डेट फाइल कर रहे है.

रांची में दिवाली की घूम,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस विशेष अलर्ट पर, 700 से अधिक जवान हुए तैनात
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 3:56 PM

रांची में दिवाली को लेकर शहरवासिओं में उत्साह का माहोल है. बाजारों में कहारिदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग पटाखे खरीदने के लिए बाजारों में पहुँच रहे है.दिवाली को लेकर रांची पुलिस ने भी पुख्ता इंतेजाम किया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. अवैध तरीके से जुआ संचालन करने वालो पर पुलिस की खास नजर रहेगी.

छठ पूजा के बाद RJD नेता लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा, रोहिणी आचार्य को भी भेजा गया न्योता
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:59 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजद चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने जानकारी दी है कि छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा. राजद लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनाव प्रचार के लिए न्योता भेजा है.

हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:29 PM

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं.