न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्पाद सिपाही नियक्ति प्रक्रिया की दौड़ 10 सितंबर से पुनः शुरू होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दौड़ के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद बहाली प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश दिया था. फिलहाल 1 लाख 14 हज़ार बचे अभ्यर्थियों की दौड़ होनी है. वहीं, 12 में से 5 अभ्यर्थियों की मौत पलामू में हुई है इसीलिए उस सेंटर को हटाया गया है. पलामू में बहाली की दौड़ नहीं होगी. अन्य 6 सेंटर में बहाली प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी.
14 हज़ार अभ्यर्थियों की दौड़ बची
बता दें कि उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी. 2 सितंबर तक सात केंद्रों पर बहाली हो रही थी. 12 अभ्यर्थियों की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बहाली को स्थगित किया गया था. अभी तक इसमें 5 लाख 13000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. चार लाख अभ्यर्थियों की दौड़ की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 1 लाख 87 हज़ार 704 लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया था जिसमें 1 लाख 17 हज़ार 31 अभ्यर्थी सफल हुए थे. वहीं, 14 हज़ार की दौड़ बची है.
सुबह 8 से 8.15 बजे के बाद दौड़ नहीं होगी
ये बहाली, स्मार्ट सिटी जगुआर सहित 6 जगह पर हो रही थी. अब ये बहाली प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी. 3000 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा. 4 को जिसकी दौड़ थी वो अब 12 और 13 सितंबर को होगी. पलामू के चियांकी केंद्र में जिनकी दौड़ बची हुई है उनको 6 स्थान पर बांटा जाएगा. 14 से 17 सितंबर तक अवकाश होने के वजह से इस दौरान कोई बहाली नही होगी. 19 और 20 सितंबर को पलामू केंद्र में बचे हुए अभ्यर्थियों को दौड़ कराया जाएगा. वहीं, सुबह 8 से 8.15 बजे के बाद दौड़ नहीं होगी.