झारखंडPosted at: नवम्बर 01, 2024 जनता ने मन बना लिया है कि इस निकम्मी सरकार को हटाना है और एनडीए गठबंधन की सरकार बनानी है: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री एवं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 3 तारीख को तीन जगह पर गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा है वही 4 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं हैं और ऐसे में इस बार जनता ने मन बना लिया है कि इस निकम्मी सरकार को हटाना है और एनडीए गठबंधन की सरकार बनानी है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के उम्र विवाद मामले पर कहा कि उन्हें तो जनता को ठगने की आदत सी हो गई है अब चुनाव आयोग को ही जो निर्णय लेना होगा वह उचित निर्णय लेगी.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए 4 नवंबर को झारखंड आएंगे. वह गढ़वा और चाईबासा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.वहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान उनकी तीन चुनावी सभाएं आयोजित की जाएंगी, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में होंगी.
यह भी पढ़े: JMM ,कांग्रेस और RJD का संयुक्त डेलिगेशन राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पहुंचे मिलने, देवघर एसपी को हटाने के निर्देश के खिलाफ पहुंचा डेलिगेशन