Tuesday, Apr 29 2025 | Time 03:12 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में आज से शुरु होगी नियुक्ति प्रक्रिया, 26 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी राज्य सरकार

झारखंड में आज से शुरु होगी नियुक्ति प्रक्रिया, 26 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी राज्य सरकार

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ अगल-अगल विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी. 

 

बता दें, सरकार 26 हजार शिक्षकों, क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के टीचर्स, सिपाही भर्ती, उत्पाद विभाग समेत दूसरे विभागों में नियुक्ति शुरू करेगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गयी, तो उन पर कार्रवाई होगी. बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, संबंधित विभागों के सचिव और सभी डीसी उपस्थित थे. 

 

DC को कड़े निर्देश, योजनाओं में लाएं तेजी

बता दें, CM ने भिन्न-भिन्न विभागों की तरफ से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई निर्देश दिए. विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव की मौजूदगी में उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को योजनाओं में तेजी लाने को कहा, ताकि राज्य की जनता को इसका प्रबल फायदा मिल सके. 

 

CM Champai Soren ने दिए कई निर्देश

->बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे लगाने के साथ-साथ उनके रखरखाव और संरक्षण की पूरी व्यवस्था हो. 

->बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत एक लाख कुओं का निर्माण इस वर्ष पहली नवंबर तक पूरा करें. 

->प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधूरे और लंबित आवासों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करें. 

->जेएसएलपीएस (JSLPS) से जुड़ी सखी मंडल और इससे जुड़ी महिलाओं को संगठित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं में शामिल करें. 

->राज्य के सभी पंचायत सचिवालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. बिजली, इंटरनेट, सोलर पैनल, कंप्यूटर सेट और प्रज्ञा केंद्र की स्थापना सुनिश्चित करें. राज्य की सभी पंचायतों का अपना पंचायत भवन हो. 

->यह भी सुनिश्चित करें कि सभी पंचायत सचिवालयों तक पहुंच पथ हो. सुनिश्चित करें कि सभी पंचायत सचिवालय पूरी तरह कार्यात्मक हों. 

->पंचायत सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू करें. 

->15वें वित्त आयोग की राशि का शत-प्रतिशत व्यय हो, इसके लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सभी योजनाओं का संचालन समय पर पूरा करें. 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं. 

->सभी उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसीसी एवं अंचलाधिकारी नियमित कोर्ट लगाएं, ताकि भूमि संबंधी मामलों का निपटारा हो सके. 

->सीएनटी-एसटीपी एक्ट के तहत दर्ज मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित करें. भूमि संबंधी मामलों में एसटी कोर्ट द्वारा दी गई डिग्रियों की सूची सार्वजनिक करें. 

-> राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शीघ्र शुरू करें. 

->स्थानीय जनजातीय भाषाओं को प्राथमिकता देते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनजातीय भाषा की शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. 

->जनजातीय भाषा- संताली, हो, कुरुख, खरिया, मुंडारी समेत सभी जनजातीय भाषाओं के विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करें. 

->गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पोर्टल 20 जून से सक्रिय हो जाएगा. इस योजना के तहत छात्रों को 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाएगा. 

->पीएम अभिम योजना के तहत भवनहीन स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य. 

->पीएम अभिम योजना के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण इस साल नवंबर तक पूरा करें. 

->सभी स्तर के सरकारी अस्पतालों के एक ही भवन में ओपीडी और जांच की सुविधा उपलब्ध हो. यहां सभी दवाएं भी उपलब्ध हों. 

->झारखंड में स्थित विभिन्न निजी उद्योगों और कंपनियों में राज्य के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने जो कानून बनाए है. उसका हर कीमत पर अनुपालन सुनिश्चित करें. इसे अभियान के रूप में चलाएं ताकि अधिक से अधिक स्थानीय और मूलनिवासी लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार मिल सके. 

 


 

अधिक खबरें
भारतीय दूतावास ने की भारी चूक, ईरान में हुई थी झारखंड के युवक की मौत, एक महीने बाद भेजा यूपी के युवक का शव
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

ईरान स्थित चरक बंदरगाह जलपोत शिप रासा IMO में तैनाती के दौरान एक हादसे में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव के युवक मरीन इंजीनियर अहलाद महतो की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक मरीन इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने के लिए दोनों के परिजनों ने एक महीने तक इंतजार किया. ऐसे में रविवार 27 अप्रैल को अहलाद नंदन महतो के पार्थिव शरीर उसके परिजन कोलकाता एयरपोर्ट लेने पहुंचे. ऐसे में अहलाद का पार्थिव शरीर विमान से मध्य रात्रि कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को उसके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तरतरा लाया गया. उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे. लेकिन गांव के लाल के अंतिम दर्शन के लिए इन्तजार कर रहे लोगों का हौसला पस्त हो गया.

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक, आपातकालीन तैयारियों की हुई समीक्षा
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डे की सुरक्षा, परिचालन समन्वय और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना और उन्हें मजबूत करना था. इस बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), बीसीएडी, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस, एयरलाइंस और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. चर्चा में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.

वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में हुई रांची सिटीजन फोरम की बैठक, उपस्थित लोगों ने बताई अपने वार्ड की समस्या
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:21 PM

रांची नगर निगम के वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वहां के स्थानीय निवासी उपस्थित हुए और पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड 6 की सबसे बड़ी समस्या है जल जमाव, और बरसात के दिन में तो स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है. पिछले वर्ष जल जमाव के कारण बचाव राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा था.

स्मार्ट सिटी को और भी स्मार्ट बनाने की दिशा में तेज़ी से काम होगा: सुदिव्य कुमार
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:09 PM

झारखण्ड के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राँची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर राँची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिष्ठापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की उपयोगिता को बढ़ाते हुए पूरे रांची शहर और नव निर्मित एबीडी (Area Based Development) क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. साथ ही, एबीडी क्षेत्र के रख-रखाव की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाए ताकि स्मार्ट सिटी का स्मार्टनेस बरकरार रहे. सोमवार, 28 अप्रैल को नेपाल भवन स्थित कार्यालय कक्ष में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RSCCL) की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने यह निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, प्लॉट म्यूटेशन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सहित विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष निर्देश दिए.

अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं Eastern Zonal Council की 27वीं बैठक को लेकर DC ने की बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 9:38 PM

03 मई को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम एवं 10 मई को होटल रैडिसन ब्लू में निर्धारित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक की. जिला स्तर पर बैठक के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त द्वारा अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.