कृष्ण कुमार लाल/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है. ना सिर्फ देश में सीटें बढ़ी है, बल्कि झारखंड में भी कांग्रेस के दो सांसद चुने गए. खूंटी में केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा को हराकर कालीचरण मुंडा ने जीत दर्ज की. जबकि लोहरदगा में कांग्रेस के सुखदेव भगत ने बीजेपी के समीर उरांव को हराया. 2019 में कांग्रेस सिर्फ सिंहभूम सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव का ये नतीजा कांग्रेस के लिए उत्साह बढ़ाने वाला से ज्यादा मंथन करने वाला है. क्योंकि, झारखंड में जिसके हाथों पार्टी की कमान है. वे अपने बूथ पर भी पार्टी को जीता नहीं पाए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूरे राज्य में घूमे. पार्टी और गठबंधन के लिए प्रचार किया. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. लेकिन राजेश ठाकुर खुद के बूथ पर पार्टी को बढ़त नहीं दिला सके. बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलेनी के बूथ नंबर 197, 198 और 199 पर कांग्रेस को महज 242 वोट मिले. जबकि बीजेपी को 661 वोट मिले. ये तीनों मतदान केंद्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के घर के करीब हैं. बावजूद एक भी बूथ पर कांग्रेस पार्टी को बढ़त नहीं मिली. मतदान केंद्र 197 पर कांग्रेस को 49 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 199 वोट, बूथ संख्या 198 पर कांग्रेस को सिर्फ 59 वोट, जबकि बीजेपी को 241 वोट, वहीं मतदान केंद्र 199 पर कांग्रेस को 134 वोट जबकि बीजेपी को 221 वोट मिले.
कांग्रेस कोटे के दो मंत्री भी नहीं दिला पाए गठबंधन को वोट
ना सिर्फ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपने बूथ पर पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए. बल्कि कांग्रेस कोटे के दो मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी गठबंधन के उम्मीदवार पिछड़े. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मंत्री बादल पत्रलेख का विधानसभा क्षेत्र जरमुंडी पड़ता है. लेकिन जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में निशिकांत दुबे को ज्यादा वोट मिले. जरमुंडी में करीब 45 हजार वोट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव पिछड़े. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री बन्ना गुप्ता भी गठबंधन को बढ़त नहीं दिला सके. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को करीब 25 हजार ज्यादा वोट मिले. हालांकि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रामेश्वर उरांव और पाकुड़ से जेल में रहने के बाद भी आलमगीर आलम गठबंधन को बढ़त दिलाने में सफल रहे. लोहरदगा में कांग्रेस को करीब 27 हजार वोटों की बढ़त मिली. जबकि पाकुड़ में इंडिया गठबंधन 55 हजार से ज्यादा वोट से आगे रहा.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष भी वोट दिलाने में नाकाम
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ झारखंड आरजेडी का अध्यक्ष भी वोट दिलाने में नाकाम रहे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार यादव भी अपने बूथ पर पार्टी को बढ़त दिलाने में नाकाम रहे. पलामू के हुसैनाबाद के पुरंदर बिगहा गांव में संजय कुमार यादव का घर है. जहां मतदान केंद्र 114, 115 और 117 है. लेकिन इन तीनों बूथों पर आरजेडी से ज्यादा बीजेपी को वोट मिले. बूथ संख्या 114 पर आरजेडी को 277, जबकि बीजेपी को 295 वोट मिले. जबकि मतदान केंद्र 115 में आरजेडी को 275, जबकि बीजेपी को 292 वोट मिले. वहीं बूथ संख्या 117 में आरजेडी को 304 जबकि बीजेपी को 314 मत प्राप्त हुए. यानि जिनके हाथों में पार्टी की कमान है. वे अपने बूथों पर कमाल नहीं दिखा पाए.