गौतम सिंह/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बालू उठाव का मामला लगातार सामने आ रहा है. लेकिन इस पर विभाग कार्रवाई करने से क्यों डर रहे यह एक सवाल खड़ा हो रहा है. बता दे कि इन दिनों बिरनी प्रखंड के बालू घाट से अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर हर दिन बालू उठाव करके बड़े धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. लेकिन अब तक विभाग इस पर खामोश क्यों है.
\
शाम के वक्त में दर्जनों गाड़ियां इरगा नदी से सलेडीह सड़क से होते हुए द्वारपहरी तरफ जाता है और बालू डंप करके पुनः इरागा नदी बालू घाट के पास आता है. बालू तस्करों की इतना मनोबल बढ़ गया है कि वह अब बिना नंबर का ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह ट्रैक्टर में बालू लोड करके किस तरह बिना नंबर का देर शाम को बालू ढोया जा रहा है. वहीं ट्रैक्टरों में नाबालिक बालक बालू की ढुलाई करते हैं.
सुबह शाम को छोड़िए दिनभर बिना नम्बर के दौड़ते हुए अवैध रूप से बालू इस तरह तेज रफ्तार में चलते हैं. किसी भी गलती से अचनाक बड़ी हादसे से कोई नहीं रोक सकते हैं. क्योंकि इस तरह धड़ल्ले से अवैध बालू उठाकर चलते हैं.
सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे है. लेकिन बालक को पढ़ने के जगह ट्रैक्टर में कार्य करने में ज्यादा मन लग रहा है. हर दिन देखा जाता है कि नाबालिग बालक टैक्टर लेकर सड़क पर उतरते हैं. लेकिन इस मामले में अधिकारी कान में तेल लेकर सोए हुए हैं. इतनी ही नहीं इन बच्चों की चालाकी तो देखिए, विद्यालय के समय में बच्चे बालू ढोने के लिए जाते हैं.
क्या कहते सीओ
इस मामले में जब सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि समय समय पर छापेमारी किया जाता है.अगर इस तरह का बालू तस्करी अवैध रूप में हो रहा तो गलत है, छापेमारी किया जाएगा.