झारखंडPosted at: मार्च 19, 2025 चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, 12 लाख के जेवरात समेत नकद 50 हजार रुपए ले उड़े
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई चोरी. बंद घर को देख चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम. घर में रखे 12 लाख के जेवरात, नकद 50 हजार रुपए सहित टीवी की चोरी की वारदात को दिया अंजाम. CCTV को भी किया गया क्षतिग्रस्त. मामले की जानकारी मिलने के बाद लौटे घर मालिक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने की थाने में शिकायत दर्ज.