झारखंडPosted at: फरवरी 22, 2025 पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय पर कार्रवाई, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया निलंबित
SSP के निरीक्षण के दौरान थाने से थे नदारद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, आदेशोल्लंघन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया है. वहीं, मुख्यालय वन डीएसपी के ऑफिस के रीडर सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया गया है.
बता दें कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बीती रात पिठोरिया थाना का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान रात के समय थाने में कोई मौजूद ही नहीं था. इसके बाद डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया.