झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 खूंटी पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 वर्षों से लापता कुल 07 बच्चियों को किया बरामद
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त खूंटी एवं पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देश पर AHTU थाना, खूंटी के लंबित / निष्पादित कांडों के लापता बच्चे /बच्चियों की बारामदगी के लिए खूंटी जिला पुलिस एवं संरक्षण पदाधिकारी खूंटी के साथ एक संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद उक्त विशेष टीम द्वारा राज्य से बाहर दिल्ली, हरियाणा से विगत 1 से 3 वर्षों से लापता कुल 07 नाबालिग/बालिग बच्चियों को बरामद किया गया है.