न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के रातु रोड में निर्माण कार्य जारी हैं. ऐसे में कई जगह गड्ढे खुदे पड़े है और बेरीकेडिंग कर उनका घेराव भी किया गया है. सोमवार की देर रात पिलर नंबर 53 के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होके बेरीकेडिंग को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी. बताया जा रहा हैं कि कार चालक नशे में धुत था. और वक्त पर ब्रेक न लगा पाने के कारण गाड़ी गड्ढे में जा गिरी.
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में 2 लोग सवार थे और हादसे के बाद दोनों ही मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गए. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर JH 01 BX 0323 बताया जा रहा है. जानकारी मिलने पर पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकालने में जुट गई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी के ने कहा कि गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.