न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- यूपी के बांदा से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक टीचर ने मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी है. डंडे से बच्चे को इतना पिटाई पड़ा कि बच्चा खुन से लथपथ हो गया. फिलहाल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया है और टीचर का शिकायत पुलिस से की जा रही है. टीचर ने मासूम बच्चे को सिर्फ इशलिए पिटाई कर दी क्योंकि बच्चा होमवर्क पूरा नहीं किया था, इतने में ही पिटाई इतनी कर दी कि बच्चा खून से लथपथ हो गया. शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. बच्चे की मां ने बताया कि उसका बच्चा एक टीचर के पास ट्यूशन पढता है होमवर्क न बना पाने के चलते उसकी पिटाई कर दी गई पीटते वक्त डंडा भी टूट गया था.
इंग्लिश सब्जेक्ट याद करने में आती है दिक्कत
जब बच्चा घर पर खून से लथपथ होकर पहुंचा तो परिवार वालों के होश उड़ गए, बच्चो को लेकर तुरंत थाना पहुंचा, आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. बच्चा का कहना है कि इंग्लिश विषय उन्हे अच्छे से याद नहीं होती है इसी वजह से उसकी टीचर से बेरहमी से पिटाई कर दी. डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि बच्चे के शरीर में कई जगह चोट आई है. इलाज किया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.