न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: नवमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी बीरू के तत्वधान में पुरे प्रदेश मे चल रहे शस्त्र पूजन का कार्यक्रम, आज सिमडेगा बीरू ग्राम के अंतर्गत जपकाकोना में जिला सत्संग प्रमुख ने मंत्र उच्चारण के साथ मां महिषासुर मर्दनी, वीरांगना दुर्गावती, और रानी अहिल्या बाई होलकर का फोटो रख कर शस्त्र पूजन किया. साथ ही बीरू संयोजक ने कहा दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा करने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. इस दिन राजा, महाराजा, जीतने भी योद्धा थे अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए शस्त्र पूजा करते थे. युद्ध पर जाने से पहले हथियारों की पूजन किया जाता था. मान्यता है कि इस दिन युद्ध पर जाने से विजय मिलती है. मौके पर मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के माताएं,बहनें एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गण उपस्थित रहे.