Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड » गिरिडीह


दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल कार्यक्रम की शुरुवात उपायुक्त व जीएम ने संयुक्त रूप से किया

दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल कार्यक्रम की शुरुवात उपायुक्त व जीएम ने संयुक्त रूप से किया
शिवांश राहुल/न्यूज़11 भारत

गिरीडीह/डेस्क: गिरिडीह के सीसीएल डीएभी स्कूल में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल उत्सव का की शुरुआत आज विधिवत रूप से हुवा. 26 जुलाई से लेकर 27 तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता की शुरुवात उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और सीसीएल के महाप्रबंधक बसाक चौधरी के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ओपी गोयल ने झंडोतोलन कर किया. वही दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल उत्सव को लेकर मेजबान टीम समेत कई दूसरे जिलों के पांच सौ प्रतिभागी ने मार्च पास्ट किया. मौके कर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सीसीएल डीएभी के इस दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल उत्सव में प्रतिभागियों में जो उत्साह दिख रहा है वो हर किसी के लिए उत्साहित करने का पल है क्लस्टर स्तरीय खेल उत्सव के आयोजन में स्कूल के छात्रों को मौका देता है कि वो खुद की प्रतिभा को दिखा सके इधर खेल उत्सव 2024 के उद्घाटन समारोह को जीएम बसाक चौधरी के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश गोयल ने भी संबोधित किया और कहा कि इस उत्सव के जरिए प्रतिभागियों को जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

 

छह प्रकार के खेलों का आयोजन-

दो दिवसीय खेल मोहत्सव में छः प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे  क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो और कबड्डी शामिल हैं इन खेलों में मुख्य रूप से झारखंड प्रक्षेत्र-एच के दस स्कूल भाग लें रहे हैं जिनमे बीएनएस डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल गिरिडीह, एसआरके डी ए वी पब्लिक स्कूल सरिया गिरिडीह,जीडी डी ए वी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन देवघर, जीडी डी ए वी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर, डी ए वी पब्लिक स्कूल चितरा,डी ए वी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर पाकुड़, डी ए वी पब्लिक स्कूल महेशपुर पाकुड़, डी ए वी पब्लिक स्कूल ऊर्जा नगर गोड्डा, एस डी डी ए वी पब्लिक स्कूल,जामताड़ा और मेजबान टीम के रूप में डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह भाग ले रहे हैं.जहां हर खेल तीन वर्ग  U-14, U-17 और U-19 में विभाजित हैं जिसमें लड़के और लड़कियों का अलग-अलग मैच होना है जिनमे बच्चे अपने-अपने खेल के माध्यम से अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
अधिक खबरें
4.66 करोड़ की लागत से बेंगाबाद में बनेगा आउटडोर स्टेडियम, विधायक व राज्यसभा सांसद ने किया विधिवत उद्घाटन
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 9:37 PM

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने शनिवार को बेंगाबाद के प्रखंड कार्यालय के बगल में चार करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आउटडोर स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा हमारे शरीर को जीवित रखने के लिये जिस प्रकार खाना,भोजन जरूरी है, ठीक उसी प्रकार हमारे सेहत को फिट रखने के लिये कसरत करना, व्ययाम करना बहुत जरूरी है और वह कसरत करने के लिए हमें एक खुला मैदान चाहिए.

पति की हत्या का आरोप: तीज के दिन पत्नी और बेटे ने मिलकर ली जान, इलाके में मचा हड़कंप
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 8:22 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में तीज के दिन हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. शुक्रवार को जहाँ एक ओर सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत और उपवास कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर एक पत्नी पर अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई है.

तिसरी में गणेश पूजा महोत्सव की धूम, 9 फीट की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 6:59 PM

तिसरी में शनिवार को पूरे धूम-धाम से गणेश पूजा की गई. इस मौके पर तिसरी के गांधी मैदान में भव्य पंडाल बनाकर गणेश भगवान की 9 फिट की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूरी आस्था और श्रद्धा पूर्वक गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की गई. इसके अलावे खिजूरी और चंदौरी में भी प्रतिमा स्थापित कर पूरे धूम-धाम से गणेश भगवान की पूजा की गई.

गिरिडीह -टुंडी मुख्य सड़क के ताराटांड़ में सड़क दुघर्टना, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 10:26 PM

गिरिडीह -टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ में शुक्रवार की शाम एक मोटरसाइकिल एंव ट्रक में टक्कर हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गया. ज़ख्मी व्यक्ति की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जमडीहा कर्णपुरा के टुनटुन राणा पिता ईश्वर राणा के रुप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची ताराटांड़ थाने की पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है.

महिलाओं के लिये वरदान साबित होगा जेंडर रिसोर्स सेंटर, बेंगाबाद बीडीओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 9:45 PM

शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय से बगल स्थित जेएसएलपीएस के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग का गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) का उद्घाटन बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. यह जेंडर रिसोर्स सेंटर महिलाओ के सहयोग, मदद के लिए करेगी. अभी हाल के दिनों में हमारे समाज में बहुत सारी ऐसी कुरूतियों भरी हुई है और जिसका शिकार महिलाओं को होना पड़ता है. महिलाओं के ऊपर बहुत ही अत्याचार होता है. इन समस्याओं में महिलाएं को काफी प्रताड़ित किया जाता है और जहां तक की इसके चलते उनकी जान भी चली जाती है. आत्महत्या करने जैसा घटना अपना लेते हैं. इन सबको दूर करने के लिए यह संस्था महिलाओं के लिए सहयोग करेगी और उनके लिए काम करेगी यह काम प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक उन्हें हर संभव मदद करेगी. यह सेंटर आने वाले समय में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा.