Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


महिलाओं के लिये वरदान साबित होगा जेंडर रिसोर्स सेंटर, बेंगाबाद बीडीओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन

महिलाओं के लिये वरदान साबित होगा जेंडर रिसोर्स सेंटर, बेंगाबाद बीडीओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत


बेंगाबाद/डेस्क: शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय से बगल स्थित जेएसएलपीएस के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग का गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) का उद्घाटन बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. यह जेंडर रिसोर्स सेंटर महिलाओ के सहयोग, मदद के लिए करेगी. अभी हाल के दिनों में हमारे समाज में बहुत सारी ऐसी कुरूतियों भरी हुई है और जिसका शिकार महिलाओं को होना पड़ता है. महिलाओं के ऊपर बहुत ही अत्याचार होता है. इन समस्याओं में महिलाएं को काफी प्रताड़ित किया जाता है और जहां तक की इसके चलते उनकी जान भी चली जाती है. आत्महत्या करने जैसा घटना अपना लेते हैं. इन सबको दूर करने के लिए यह संस्था महिलाओं के लिए सहयोग करेगी और उनके लिए काम करेगी यह काम प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक उन्हें हर संभव मदद करेगी. यह सेंटर आने वाले समय में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा. 

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने कहा कि जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) एक ऐसी पहल है, जिसका मकसद महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, और कानूनी रूप से सशक्त बनाना है. इसके लिए, कई तरह के काम किए जाते हैं, जैसे - महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों को तकनीकी सहायता देना,शोध पत्र, संदर्भ पुस्तकें, और विशेषज्ञों का डेटाबेस उपलब्ध कराना,लिंग और विकास से जुड़े मुद्दों पर सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करना,नागरिक समाज से जुड़ी एजेंसियों के साथ नेटवर्किंग करना,पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कारोबारों में कौशल निर्माण और व्यावसायिक प्रशिक्षण देना,सूक्ष्म उद्यम और उद्यमिता के लिए स्वयं सहायता समूह बनाना,सूचना-सह-सुविधा केंद्र के ज़रिए सूचना साझा करना और नेटवर्किंग करना आदि. इसे शॉर्ट में कह सकते हैं जेंडर रिसोर्स सेंटर एक पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न नोडल विभागों के सहयोग और समन्वय के माध्यम से राज्य में कार्यान्वित किए जा रहे मौजूदा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों और योजनाओं को तकनीकी सहायता प्रदान करना है. मौके पर मुख्य रूप से जेएसएलपीएस के बीपीएम संजय कुमार, जिला प्रबंधक सुमित तिर्की, रीजनल कॉर्डिनेटर अशिरेन्द्र कुमार,कुमारी अनुराधा पारा लीगल, रूबी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा देवी, बीवी कमरुल निशा, संगीता कुमारी, सरिता कुमारी, अंजली, धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में महिला लोग मौजूद थी.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.