न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु से एक मामला सामने आया है, जहां एक घर में रखे चूहे मारने की दावा के हवा में मिलने से बड़ी घटना हो गई. जिसके कारण घर पर रहने वाले एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं उनके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई.
बच्चों की हो गई मौत
जानकारी के अनुसार मननजेरी इलाके में रहने वाले देवेंद्र्ण नगर में गिरिधरन जो एक निजी बैंक में काम करते है और अपनी पत्नी पवित्रा और बच्चों के साथ एक अपार्टमेंट में रहते हैं. घर में चूहे मारने वाली दावा के हवा में फैलने से उनके बेटे साईं सुदर्शन और उनकी 6 वर्ष बेटी विशालिनी की मौत हो गई. वहीं गिरिधन और उनकी पत्नी की हालत गंभीर हैं.
चूहे से परेशान था पूरा परिवार
घटना के बाद जब पुलिस मामले की जांच की तो यह मालूम हुआ कि गिरिधन का पूरा परिवार अपने घर में चूहों से काफी परेशान रहता था. तो उन्होंने चूहों से छुटकारा पाने के लिए किट नियंत्रण कंपनी से मदद ली क्योंकि चूहे घर के सामान को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे. उस कंपनी से दो लोग घर पर आकर कथित तौर पर चूहे मारने वाली पाउडर को घर पर रख दिया, जिसके बाद वह पाउडर हवा में मिल गया.
पूरा परिवार AC लगे कमरे में सो रहा था
गिरिधन और उनका पूरा परिवार AC लगे कमरे में सो रहे थे. रात में चूहे मारने वाली दवाई ने अपना असर दिखाया, जिसके बाद पूरा परिवार गंभीर रूप से बीमार हो गया. सुबह उठते ही पूरा परिवार को चक्कर आने लगा और उल्टियां होने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों को मालूम हुआ तो उन्होंने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जांच आगे की जा रही है, वहीं पुलिस ने पेस्ट कंट्रोल के खिलाफ FIR दर्ज की हैं.