न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से साइबर ठगी का एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है. मऊगंज के कन्हैया बंधा गांव में एक महिला को जालसाजी का शिकार बनाया गया. महिला को फोन कर साइबर अपराधी ने खुद को स्वास्थ्य अधिकारी बताया और महिला से पूरी जानकारी ले ली. इसके बाद जो हुआ उसे देख महिला के होश उड़ गए. उसके बैंक अकाउंट से 19 हजार रुपये उड़ा लिया गया था.
क्या है पूरा मामला
एक जालसाज ने कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली महिला के मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर फोन किया था. इसके बाद ठग ने महिला को अपनी बातों में उलझाया और खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बहाने फोन पे के साथ-साथ सारी जानकारी मांगी. इसके कुछ देर के बाद ही महिला का खाता खाली हो गया. उसके खाते में सिर्फ 19 हजार रुपये थे, जो अब नदारद थे. अब क्या था, महिला रोती-बिलखती हुई मऊगंज थाना पहुंची और मामले की रिपोर्ट लिखाई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे बनाया शिकार
जानकारी के अनुसार कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली नीतू यादव को 9 जुलाई 2023 को बच्चा हुआ था. पर प्रशासन द्वारा मिलने वाली प्रसूति सहायता राशि उसे नहीं मिल रही थी. इसको लेकर महिला कई दिनों से सिविल अस्पताल मऊगंज का चक्कर लगा रही थी. लेकिन फिर भी राशि नहीं मिली. इसके बाद रविवार को महिला के मोबाइल फोन पर एक कॉल आता है.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताया. कॉलर ने महिला को कहा कि अभी आपको बच्चा हुआ है, इसके लिए आपको प्रसूति सहायता राशि देनी है, इसके लिए आपको सारी जानकारी देनी होगी. महिला ठग की बातों में आ गई. और फोन पे से लेकर आधार कार्ड, जो जानकारी उसने मांगी महिला ने उसे दे दी. फोन काटने के बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके खाते से 19 हजार डेबिट हो गया हैं. इसके बाद महिला रोती हुई थाने पहुंचे. फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से ठग को ट्रेस करने में जुट गई है.