न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बाद में उसके साथ मारपीट करते हुए शादी से इनकार कर दिया. मामला जिला के मंझगांव में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बाद में उसके साथ मारपीट करते हुए शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद मझंगांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें प्रेमी अशरद आलम, प्रेमी के पिता मो० तंजीम और मामा शकीर अहमद तीनों को आरोपी बनाया है, पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए चाईबासा भेज दिया. बता दें कि आरोपी के खिलाफ युवती ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायत 22 अप्रैल को दर्ज कराई हैं.
पूरा मामला
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने विगत 22 अप्रैल को मंझगांव थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बतायी कि 22-23 महिना पहले एक शादी में भाग लेने मंझगांव गया था. जहां से आरोपी अरशद आलम से परिचय हुआ था. बाद में अपने प्यार के जाल में मुझे आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार करते आ रहा है. जब मैं शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी अरशद आलम, उसके पिता और मामा ने मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया और खुद धमकी देने लगा. अगर दोबारा दिखाई दिया तो जान से मार देंगे.
किसी और से शादी करने वाला था युवक
इस दौरान पीड़िता को पता चला कि आरोपी युवक किसी और से शादी करने वाला है, और रिपोर्ट करने पर पीड़िता को धमकी दे रहा था. ऐसे में पीड़िता ने अखिर 22 अप्रैल को थाना में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और टीम गठित कर आरोपी की तलाश में रवाना किया. लेकिन तीनों घर से फरार है.
