सुरेन्द्र प्रसाद/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिला में दिशा की बैठक आज न्याय सदन सभागार में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बिना अध्यक्ष के इजाजत के कल हुए हत्याकांड का मामला सदन में उठा दिया. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश के साथ सांसद की बहस शुरू हो गई. एसपी ने कल सांसद के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान जमकर बात शुरू हो गई डीसी विजया याधव ने मामले में हस्तक्षेप किया और संसद के इस आचरण पर आपत्ति जताई. डीसी ने कहा कि अधिकारियों को डिमोलाइज करने का अधिकार किसी को नहीं है. डीसी ने कहा कि दिशा की बैठक में किस मुद्दे को उठाना उचित नहीं था उसके लिए अलग से फार्म है जहां बात हो सकती थी.
उन्होंने सांसद को उनकी गरिमा का भी पाठ पढ़ा डाला. डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि थाने से मृतक के खिलाफ जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी और उसे जिला बदर भी किया गया. लेकिन उसने कानून का उल्लंघन करते हुए जिले में आने का काम किया और उसने कानून का सम्मान नहीं किया. जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है.
वहीं इस मुद्दे पर जब अध्यक्ष गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने भी भाजपा सांसद का पक्ष लेते हुए कहा कि जब काम नहीं होता है तो जनप्रतिनिधि आक्रोशित होते हैं और इस तरह की बात हो जाती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि में टकराव न हो इसके लिए वह बैठक करेंगे.