न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गुमला से एक खूनी खले का मामला समाने आया है. यह पूरी वारदात सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का है. यहां पर 9 फरवरी (शुक्रवार) को दोपहर सूखे पेड़ के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना को अंजाम देने के पीछे कारण काफी मामूली है. बता दें, लघु विवाद में भाई ने अपने बेटों के साझेदारी कर दो सगे भाइयों के साथ उनके एक बेटे सहित 4 लोगों को फांसी लगाकर और रेत से काटकर घायल कर दिया. इस दौरान उन में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बता दे, मृतकों में नागेश्वर साहू (62 वर्षीय), भाई मुन्ना साहू (52 वर्षीय), बेटा पवन साहू (35 वर्षीय) शामिल है. वहीं, मृतक मुन्ना साहू के बेटे विकास साहू का को रिम्स में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जबकि, मृतक की हत्या करने वाले अपराधियों भाई नंदकिशोर साहू, भतीजा सत्येन्द्र साहू और शिवकुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सूखे पेड़ की वजह से हुआ खूनी खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिसई प्रखंड के सकरौली गांव में नागेश्वर साहू, मुन्ना साहू, नंदकिशोर साहू तीन भाई-बहन कडरो-कोचा स्थित अपनी जमीन को खोदकर खेत बना रहे थे. इस जमीन पर पूर्वजों द्वारा एक पेड़ लगाया गया था. यह पेड़ मिट्टी कटाई के बीच गिरकर सूख गया था. इस पेड़ पर मंझला भाई होम गार्ड जवान नंदकिशोर उर्फ ननकू साहू अपनी दावेदारी जाता रहा था.
वहीं, दूसरी ओर दो भाइयों ने कहा कि यह उनके पूर्वजों द्वारा लगाया गया पेड़ है और इसे आपस में बांट लिया जाना चाहिए. लेकिन नंदकिशोर किसी की बात सुनने को राजी नही था. जिसका यह नतीजा हुआ की उसने अपने दोनों भाइयों यानी की नागेश्वर साहू और मुन्ना साहू से काफी झगड़ा किया जिसके बाद दोनों को घाट उतार दिया.
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
बता दें, वारदात के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र नंद किशोर साहू, सत्येन्द्र साहू और शिवकुमार साहू को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ (SDPO) सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पेड़ को लेकर परिवार में विवाद हुआ था. इस लड़ाई को शांत करने की कोशिश नहीं की गई, इस वजह से यह घटना घटी.