संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क;- पलामू जिले के पिपरा में एक ही खेत में 2 टिसीबी योजना पर तीन टिसीबी योजना कि पैसे कि निकासी का ममला. शिकायत कर्ता रविंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत तेन्दुई (प्रखंड पिपरा) के मुखिया श्रीमती उषा देवी, पति अरविन्द कुमार सिंह (अनुसेवक) द्वारा अपने ससुर (राम आशीष सिंह) और परिवार के नाबालिक बच्चो के नाम पर मनरेगा में TCB योजना खोलने का आरोप लगाया है.
शिकायत कर्ता ने पलामू उपायुक्त से जाँच कि मांग कि गई हैं.
शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि उक्त पंचायत मुखिया द्वारा मनरेगा के तहत TCB योजना का संचालन अपने पोती पिहू कुमारी, पिता रंजन कुमार सिंह उम्र 7 वर्ष के खेत में TCB निर्माण (यो०स० IF7080902825003) रामाशीष सिंह के खेत में TCB निर्माण (यो०स० IF7080902825064) जो कि मुखिया के ससुर है तथा पुनः उसी खेत में अपने पोता सक्षम कुमार पिता अनजनी कुमार सिंह उम्र 13 वर्ष लगभग के खेत में TCB निर्माण (यो०स० IF7080902825090) सत्र 2023-24 में कार्य कराया जा रहा है. जो कि योजना में घोर अनिमियतता बढ़ते जा रहे है. एक ही खेत में एक योजना पर तिन योजना कि पैसा निकासी की गई है
उपर्युक्त विषयो को संज्ञान में लेते हुवे जांचोप्रान्त उचित करवाई किया जाये .इधर इस शिकायत के आधार पर लोकपाल स्थल की जांच करने पहुंचे और स्थल की जांच कि जा रही हैं. जाँच में तीन योजना में से दो टीसीबी का पाया गया जबकि 1टीसीबी योजना नहीं पया गया