न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल से JSSC-CGL परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र के सील टूटे होने का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि खोरठा पेपर का बुकलेट उपर से सील आया था. पर जब बुकलेट खोला गया तो अंदर सील टूटा हुआ पाया.
परीक्षा ऑब्जर्वर ने दी कार्रवाई की धमकी
इसके बाद परीक्षा ऑब्जर्वर को बुलाया गया. शिकायत के बाद परीक्षा ऑब्जर्वर ने छात्रों को फिलहाल परीक्षा देने को कहा. अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑब्जर्वर ने उनसे कहा कि हंगामा करने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ था और मांग की है कि परीक्षा को कैंसिल किया जाए. उन्होंने पेपर लीक होने की आशंका जताई है. छात्रों ने बताया कि रूम नंबर 9 और 13 में प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ मिला था.
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
वहीं इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि हजारीबाग से JSSC-CGL परीक्षा में अनियमितता की सूचना मिली है ! 5 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, "मुख्यमंत्री जी" मामले का संज्ञान लीजिए.