आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: डोमचांच के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र सपही से पुलिस पिकेट हटाए जाने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी चिंता और आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने अपने स्तर पर पुलिस पिकेट को हटने से रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस फैसले के खिलाफ लोगों में गहरा रोष देखा गया.ग्रामीणों की इस चिंता को देखते हुए, विधायक डॉ. नीरा यादव संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचीं ग्रामीणों से वार्ता की और इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पिकेट प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और डीआईजी से तत्काल वार्ता की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और पुलिस पिकेट को हटाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई.
विधायक के हस्तक्षेप के बाद, पिकेट प्रभारी को निर्देश दिया गया कि पुलिस पिकेट सपही में यथावत बनी रहे. इस फैसले से ग्रामीणों को राहत मिली है, क्योंकि यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां पहले भी कई बड़े आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं और यह सीमावर्ती क्षेत्र भी है. विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट सपही में ही बना रहेगा और किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कमी नहीं आने दी जाएगी.डॉ. नीरा यादव ने कहा, "इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पिकेट का होना अत्यावश्यक है, क्योंकि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि पिकेट सपही में ही स्थायी रूप से रहे."इस फैसले के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिकेट के रहते हुए वे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. मौके पर सैंकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.