न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: धनतेरस पर मंगलवार को बाजार पुरे शबाब पर नजर आया. धनतेरस के मौके पर बाजार में जमकर हुई धनवर्षा. सिमडेगा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में धनतेरस पर बाजार में उमंग देखा गया.
धनतेरस के मौके पर आज पूरा बाजार सुबह से ग्राहकों के आवागमन से शबाब पर रहा.धनतेरस के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन दुकान, ज्वेलरी दुकान, सजावटी सामानो के दुकान सुबह से सजे हुए मिले. धनतेरस पर खास कर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का मांग अधिक रहती है. मूर्तियों के दुकानें बाजार में भरे रहे. लंबे समय के बाद धनतेरस पर बाजार की बढ़ती हलचल से दुकानदार भी खासे उत्साहित नजर आए. सुबह से ही सभी दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा. हालांकि साउंड एण्ड विजन के राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार फीका रहा . ग्राहक छोटी सामानों का डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लोगों को भारी कैश डिस्काउंट के साथ साथ दिपावली के उपहार भी दिए गए. वहीं सर्किट सीटी के मो इमरान ने बताया कि ग्राहकों को उपहार और कैश डिस्काउंट के साथ जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. जिससे ग्राहक भी खासे उत्साहित नजर आए. एक अनुमान के अनुसार सिमडेगा शहरी क्षेत्र में करीब 80-90 लाख के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिक्री की गई. वहीं मिट्टी के मूर्तियों की भी खासी डिमांड रही. बाजार में 150 रुपये से 31 सौ रुपये तक के मूर्ति उपलब्ध थे. हालांकि 500 से 11 सौ तक की मूर्तियां ज्यादा बिकी.
शहर के सभी बाइक शो रूम में भी सुबह से ग्राहक अपने पसंद के बाइक खरीदते नजर आए. डिवाइन होंडा के मैनेजर केशव ने बताया कि हर गाडी की खरीद पर निश्चित उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं समलेश्वरी टीवीएस ने भी ग्राहकों को आकर्षक उपहार बांटे. शहर के सभी पांच बाइक शो रूम से दो सौ से अधिक बाइक बिक्री किए गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब लगभग 03 करोड़ से अधिक की बाइक बिक्री हुई. वहीं ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड इतनी देखने को मिली कि कहीं पैर रखने को जगह नहीं थे. इस बार लोग सोने के आभूषण और सोने के गिन्नी अधिक लिए. वहीं चांदी के सिक्कों की भी जम कर बिक्री हुई. एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में डेढ से दो करोड के सोना और चांदी की बिक्री हुई.
बर्तन की दुकानों पर भी ग्राहक खासे तादाद में नजर आए. इस बार लोगों ने स्टील से ज्यादा कांसे और तांबे के बर्तन की खरीदारी की है. धनतेरस के मौके पर ग्राहकों ने झाड़ू और सजावटी झालरों को भी जमकर खरीदा. इसके अलावे फर्नीचर, आलमीरा आदि की भी बहुतायत बिक्री हुई. एक अनुमान के मुताबिक जिले भर में आज 15 से 20 करोड़ का कारोबार हुआ है.