Friday, Nov 1 2024 | Time 08:05 Hrs(IST)
  • दो फरवरी तक रद्द हुई माता वैष्णो देवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस
  • दिवाली की रात आखिर क्यों लगाते है दीये से बना काजल? जानें इस परंपरा के पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
झारखंड » सिमडेगा


धनतेरस पर बाजार में हुई जमकर धनवर्षा, करोड़ों का हुआ कारोबार,ग्राहकों की उमड़ी भीड़ ने दुकानदारों के चेहरे की बढ़ी चमक

धनतेरस पर बाजार में हुई जमकर धनवर्षा, करोड़ों का हुआ कारोबार,ग्राहकों की उमड़ी भीड़ ने दुकानदारों के चेहरे की बढ़ी चमक
न्यूज11 भारत 

सिमडेगा/डेस्क: धनतेरस पर मंगलवार को बाजार पुरे शबाब पर नजर आया. धनतेरस के मौके पर बाजार में जमकर हुई धनवर्षा. सिमडेगा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में धनतेरस पर बाजार में उमंग देखा गया.

 

धनतेरस के मौके पर आज पूरा बाजार सुबह से ग्राहकों के आवागमन से शबाब पर रहा.धनतेरस के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन दुकान, ज्वेलरी दुकान,  सजावटी सामानो के दुकान सुबह से सजे हुए मिले. धनतेरस पर खास कर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का मांग अधिक रहती है. मूर्तियों के दुकानें बाजार में भरे रहे. लंबे समय के बाद धनतेरस पर बाजार की बढ़ती हलचल से दुकानदार भी खासे उत्साहित नजर आए. सुबह से ही सभी दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा. हालांकि साउंड एण्ड विजन के राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार फीका रहा . ग्राहक छोटी सामानों का डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लोगों को भारी कैश डिस्काउंट के साथ साथ दिपावली के उपहार भी दिए गए. वहीं सर्किट सीटी के मो इमरान ने बताया कि ग्राहकों को उपहार और कैश डिस्काउंट के साथ जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. जिससे ग्राहक भी खासे उत्साहित नजर आए. एक अनुमान के अनुसार सिमडेगा शहरी क्षेत्र में करीब 80-90 लाख के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिक्री की गई. वहीं मिट्टी के मूर्तियों की भी खासी डिमांड रही. बाजार में 150 रुपये से 31 सौ रुपये तक के मूर्ति उपलब्ध थे. हालांकि 500 से 11 सौ तक की मूर्तियां ज्यादा बिकी.

 

शहर के सभी बाइक शो रूम में भी सुबह से ग्राहक अपने पसंद के बाइक खरीदते नजर आए. डिवाइन होंडा के मैनेजर केशव ने बताया कि हर गाडी की खरीद पर निश्चित उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है. वहीं समलेश्वरी टीवीएस ने भी ग्राहकों को आकर्षक उपहार बांटे. शहर के सभी पांच बाइक शो रूम से दो सौ से अधिक बाइक बिक्री किए गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब लगभग 03 करोड़ से अधिक की बाइक बिक्री हुई. वहीं ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड इतनी देखने को मिली कि कहीं पैर रखने को जगह नहीं थे. इस बार लोग सोने के आभूषण और सोने के गिन्नी अधिक लिए. वहीं चांदी के सिक्कों की भी जम कर बिक्री हुई. एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में डेढ से दो करोड के सोना और चांदी की बिक्री हुई.

 

बर्तन की दुकानों पर भी ग्राहक खासे तादाद में नजर आए. इस बार लोगों ने स्टील से ज्यादा कांसे और तांबे के बर्तन की खरीदारी की है. धनतेरस के मौके पर ग्राहकों ने झाड़ू और सजावटी झालरों को भी जमकर खरीदा. इसके अलावे फर्नीचर, आलमीरा आदि की भी बहुतायत बिक्री हुई. एक अनुमान के मुताबिक जिले भर में आज 15 से 20 करोड़ का कारोबार हुआ है.
अधिक खबरें
सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के सलडेगा सरना मंदिर रोड निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 9:44 AM

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के सलडेगा सरना मंदिर रोड निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि सलडेगा सरना मंदिर रोड निवासी ऋतिक नामक युवक अपनी पत्नी के साथ रहता था.

लोकल फूलों से महका सिमडेगा का दीपावली बाजार, जमकर हुई बिक्री
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 9:25 AM

सिमडेगा में ग्रामीण महिलाओं के फूलों की खुशबु से महकती सशक्तिकरण का उदाहरण देखने को मिला. ग्रामीण स्तर पर फूलों की खेती से महिलाएं सशक्त हो रही है. शराब बेचना छोड फूलों की खेती से महिलाएं सशक्त हो रही. दीपावली पर जिलेवासियों का भी इन्हें सहयोग मिल रहा.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा मंडल कारा हुई छापेमारी, दो पेन ड्राइव हुए बरामद
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 10:41 PM

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी के निर्देश पर सिमडेगा मंडल कारा में हुई छापेमारी . जिसमें जेल के अंदर से दो पेन ड्राइव पुलिस के हाथ लगी. डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु के नेतृत्व में डी ए एल ओ , डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह और एसडीपीओ बैजू उरांव सहित भारी संख्या में पुलिस बाद आज देर शाम सिमडेगा मंडल कारा में छापेमारी की. छापेमारी करीब ढाई घंटे तक चली. छापेमारी के दौरान जेल के अंदर बंदियों के सभी सेल सहित जेल परिसर में चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई. सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से दो पेन ड्राइव पुलिस के हाथ लगी है. हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है. पुलिस इस पेन ड्राइव को छान मारेगी, इस पेन ड्राइव से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगने की संभावना है.

85 प्लस उम्र वाले और दिव्यांग को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा, पहले चरण के लिए 04 नवंबर से 07 नवंबर तक होगा इनका मतदान
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 7:49 PM

5 प्लस उम्र वाले वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक आने में असक्षम हैं और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उन्हें होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी.

डीएवी स्कूल सिमडेगा में दीपावली पर बच्चों के द्वारा हुआ रंगारंग कार्यक्रम
अक्तूबर 30, 2024 | 30 Oct 2024 | 7:32 PM

डीएवी स्कूल सिमडेगा में दीपों का त्योहार दीपावली के अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सुबह प्रार्थना सभा में गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. तत्पश्चात् बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये जो वहां मौजूद दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया.