Friday, Oct 18 2024 | Time 09:11 Hrs(IST)
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


रांची सहित राज्य के इन भागों में आज भी होगी झमाझम बारिश, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रांची सहित राज्य के इन भागों में आज भी होगी झमाझम बारिश, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में 10 जून की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आज (11 जून) की सुबह भी मौसम सुहाना लग रहा है. ठंडी हवाएं चल रही है. जिससे गर्मी के असर का पता भी नहीं चल रहा है. आपको बता दें पिछले कई दिनों से राज्य में हीटवेव और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. लेकिन अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. बात करें आज (11 जून) यानी मंगलवार की तो राज्य में आज भी बारिश होने की संभावना है.   

 

राज्य के मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि फिलहाल पूर्वी-पश्चिम ट्रफ एक्टिव (गर्त सक्रिय) है जो पड़ोसी राज्य बिहार से क्रॉस कर रहा है. इसी का असर राजधानी रांची सहित राज्यभर में देखने को मिल रहा है. विभाग के मुताबिक, राज्य के कई भागों में आज भी मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ अच्छी खासी बारिश होने की अनुमान है. इस बीच विभाग ने लोगों से आग्रह करते हुए सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को बारिश के वक्त घरों से बाहर ना निकलने, पेड़ों के नीचे नहीं जाने और अगर वे घरों से बाहर किसी सुरक्षित जगह पर रहने की हिदायत दी है. 

 


 


राज्य के कई भागों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य की राजधानी सहित कई जिलों में बारिश होगी लेकिन इस बीच उत्तर स्थित सथाल और पलामू जिला में अगले तीन दिन तक हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रांची और राज्य के बाकी के हिस्सों में भी लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा. इस बीच पलामू जिला को छोड़कर राज्य के अन्य भागों में मौसम में परिवर्तन के साथ तेज आंधी तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है.  

 


राजधानी सहित इन जिलों में होगी वज्रपात के साथ भारी बारिश

बात करें राजधानी रांची में आज के मौसम की तो आज भी राजधानी में आंधी तूफान और मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है. इस बीच कई जगहों पर व्रजपात होने की भी संभावना है ऐसे स्थिति में विभाग ने कहा है कि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित जगहों पर रहें. राजधानी के अलावे मौसम विभाग ने सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पलामू, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम और चतरा में बारिश होने की संभावना जताई है. इन जगहों पर विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज मेघगर्जन और वज्रपात होने की बात कही है  

 

अधिक खबरें
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:23 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राची समेत 43 विधानसभा सीटों के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दो

तेनुघाट में नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी.

झारखंड चैंबर का शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

तेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, समिति का गठन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:50 PM

बेरमो/डेस्क: आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों को लेकर तेनुघाट स्थित आई टाइप कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति, आई टाइप तेनुघाट के तत्वावधान में यह पूजा पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी.

बेरमो में चुनावी घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:44 PM

बेरमो/डेस्क: मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों ने हिस्सा लिया.