Wednesday, Apr 23 2025 | Time 08:38 Hrs(IST)
  • पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी दौरे से बीच में भारत लौटे PM मोदी, थोड़ी देर में करेंगे CCS बैठक की अध्यक्षता
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में पड़ेगी भीषण गर्मी, हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
देश-विदेश


इंसान का बेवजह उदास रहने के ये हैं कारण, क्या आप भी इसके लपेटे में तो नहीं?

इंसान का बेवजह उदास रहने के ये हैं कारण, क्या आप भी इसके लपेटे में तो नहीं?

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- जीवन मे हमें हर समय कई तरह क् हालातों से गुजरना पड़ता है जिसका सीधी सिधी प्रभाव हमें उसका हमारे जीवन में पड़ते भी दिखता है. इसका प्रतिफल हमपर ये पड़ता है कि कभी हम उदास तो कभी खुश नजर आते हैं. कभा कभा बिना कारणों के भी हम नाखुश नजर आते हैं. आरके जीवन में भी ऐसा कुछ घटता होगा तो परेशान न हों. यह बहुत नार्मल स्थित है. इसमें मानसिक कारण तो है ही फिर भी इशके पीछे पर्यावरणीय, अनुवांशिक व सामाजिक कारण भी है. आइए जानते हैं आखिर क्यों होती है  इस तरह की परेशानी 

 

जैविक कारण

उदासी को लेकर एख आम धारणा बनी हुई है जिसकी वजह भावनात्मक कारण बताए जाते हैं. इसके अलावा और भी कई कारण है जो इस तरह के उदासी लाते हैं. हमारे मन में हमेशा कई तरह की उलझन चलती रहती है. उदासी एक सामान्य मानव भावना है, अगर इस तरह की बात आपके मन में आती हो चिंता करने की जरुरत नहीं है. लेकिन हां जब लागातार इस तरह की घटना सामने आती है तो इस तरह की उदासी को गंभीरता से लेनी चाहिए. आगे चल कर यह प्रक्रिया डिप्रेशन मे बदल सकता है. कई बार उदासी शरीर में होने वाली मामूली परिवर्तन के कारण होती है. जैसे पाचन तंत्र व थकान की वजह से.  

 

उदासी के साइँटिफिक कारण

उदासी से मस्तिष्क के कुछ निश्चित भाग की गतिविधि बढ़ जाती है. उदासीपन की भावना पैदा करने के पीछे न्यूरोट्रांसमीटर्स जैसे सेरोटोनिन या डोपामाइन का असंतुलन होना है एक प्रकाशित अध्यन के अनुसार 'रसायन जैसे ऑक्सीटोसिन, वैसोप्रेसिन, एंडोजेनस ओपिऑइड्स और हार्मोन्स जैसे प्रोलैक्टिन व टेस्टोस्टेरॉन भी इस तरह के मूड को प्रभावित करते हैं

 

हार्मोनल्स बदलाव

एक अध्ययन के अनुसार जो डायलॉग्स इन क्लीनिकल साइंस नामक जर्नल में प्रकाशित हुई थी, मासिक धर्म शुरु होने से पुर्व व गर्भावस्था के दौरान तनाव उदासी बेचैनी जैसे हार्मोनल्स बदलाव देखने को मिलती है. 

 

विरासत में मिलती है तनाव

मुड डिसआर्डर के एक रिपोर्ट के अनुसार तनाव के 50 प्रतिशत मामले अनुवांशिक होते हैं. कई महिला को उदास व दुखी रहना विरासत में मिला होता है. 

 

पुरानी यादें

शनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक रिपोर्ट के अनुसार अतीत की यादें या ट्रामा इतनी ज्यादा गहरी जम जाती है जिसका प्रभाव मूड व व्यवहार पर पड़ता है. 

 

वटामिन डी की कमी

एक मेंटल हेल्थ के रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरज की रौशनी शरीर को लेना बहुत जरुरी है, विटामिन डी की कमी की वजह से भी आदमी में डिप्रेशन होता है. 

 

स्वास्थय संबंधी 

उदासीपन का एक कारण ये भी है हमेशा से शरीर में स्वास्थय संबंधी की समस्या रहना. गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग हमेशा से तनाव में देखे जाते हैं. शरीर में सूजन रहने शुगर रहना, नींद पूरा न होना इस तरहल की समस्याओँ से लोग परेशान रहते हैं. 

 


 

 
अधिक खबरें
J&K: पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों के मौत की आशंका, श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 9:11 AM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और 13 घायल (5 गंभीर) हुए हैं. बैसरन में पर्यटकों पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादी थे. मृतकों में ज़्यादातर पर्यटक हैं, जो तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हैं. वहीं, घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं.

मतदाताओं के प्रतिकूल फैसले के बाद, भारत के चुनाव आयोग को समझौतावादी कहना बेतुका: भारत निर्वाचन आयोग
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है कि सभी भारतीय चुनाव कानून के अनुसार होते हैं. भारत में जिस पैमाने और सटीकता के साथ चुनाव होते हैं, उसकी दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है. पूरा देश जानता है कि मतदाता सूची तैयार करने, मतदान और मतगणना आदि सहित प्रत्येक चुनाव प्रक्रिया सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जाती है और वह भी मतदान केंद्र से लेकर निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में. किसी के द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपने स्वयं के राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की भी बदनामी करती है और लाखों चुनाव कर्मचारियों का मनोबल गिराती है जो चुनावों के दौरान अथक और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं. मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रतिकूल फैसले के बाद, यह कहकर चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश करना पूरी तरह से बेतुका है कि यह समझौतावादी है.

फेमस पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट Video हुआ लीक! लोगों ने कहा-जानबूझकर अटेंशन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:33 PM

आज के जमाने को सोशल मीडिया का जामना कहा जाता है. ऐसे में सभी लोग अपने जीवन के पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है. वहीं कुछ लोग इसमें काफी एक्टिव रहते है. लेकिन कई बार यही सोचेल मीडिया कई लोगों के जिंदगी को तबाह कर देता है. हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक विवादों में घिर गई है. बता दें कि उनका एक निजी वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है. लीक हुए वीडियो में उन्हें के आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीक हुए वीडियो को लेकर उनके कुछ चहेतों ने उनकी आलोचना की है. वहीं कई लोग इस वीडियो को फेक बता रहे है.

CM हेमंत सोरेन ने दिया GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं विशेषज्ञों से की मुलाकात
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 5:14 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखण्ड में निवेश को आकर्षित करने के लिए स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर हैं. इस क्रम में झारखण्ड सरकार को RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने खेल विकास, विशेषकर फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन MoU पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया है. यह सहयोग बार्सिलोना के उत्कृष्ट खेल इकोसिस्टम, झारखण्ड में खेल खास कर फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर चली गोलियां, एक की मौत
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 4:53 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में तीन पर्यटक, तीन स्थानीय भी घायल हुए हैं. वहीं, कुछ कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. घटना के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.