न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और 13 घायल (5 गंभीर) हुए हैं. बैसरन में पर्यटकों पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादी थे. मृतकों में ज़्यादातर पर्यटक हैं, जो तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हैं. वहीं, घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं. वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि के साथ हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
बता दें कि, आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार हमले में कुछ कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. घटना के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
खबर अपडेट की जा रही है..