न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में चोरों ने आतंक मचा रखा हैं. दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. राजधानी में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नहीं बल्कि कई चोरी के मामले सामने आते हैं. विशेषकर, बंद घरों में चोरी के वारदात ज्यादा हो रहे हैं. ऐसा ही रांची में एक बार फिर से चोरी की वारदात हुई हैं.
रांची के चिरौंदी के प्रह्लाद एन्क्लेव अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं. बता दें कि साइंस सेन्टर, चिरौंदी के निकट प्रह्लाद एन्क्लेव अपार्टमेंट में 4 प्लेटो को चोरों ने निशाना बनाया हैं. वहीं, अन्य 2 फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण, कीमती सामान और कैश उड़ा ले गए.
बताया जाता है कि फ्लैट के मालिक कुम्भ मेला गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने इसका फायदा उठा कर दोनों फ्लैट में चोरी के वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों के जेवरात, कैश और कीमती सामानों की चोरी कर अपने साथ ले गए. वारदात की जानकारी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही हैं.